01 नफर वारण्टी अभियुक्ता गिरफ्तार थाना रामगाँव जनपद बहराइच।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना रामगाँव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 संजीव कुमार द्विवेदी, म0उ0नि0 UT आशा वर्मा, हे0का0 रामपाल द्वारा आज दिनांक 16.04.2024 को मा0 न्यायालय FTC - II द्वारा जारी NBW 555/2023 धारा 323/376/504/506 भादवि0 थाना रामगाँव से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी जनक दुलारी पत्नी गुड्डू उम्र करीब 42 वर्ष नि0 जानीजोत थाना रामगाँव जनपद बहराइच के घर दबिश दी गई। मौजूद मिले। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 12.30 बजे हिरासत महिला पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता का चालान कर मा0 न्यायालय FTC II बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 संजीव कुमार द्विवेदी
2.म0उ0नि0 UT आशा वर्मा
3.हे0का0 रामपाल