ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
थाना कलवारी जनपद बस्ती
सभी को सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.04.2024 को थाना कलवारी पर सूचना मिली कि टांडा पुल पर नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला है,
इस सूचना पर मौके पर थाना कलवारी पुलिस बल पहुंचकर स्थानीय नाविक की मदद से शव को बाहर निकलवा लिया गया, उक्त शव कि शिनाख्त नहीं हो पायी है, नाम पता अज्ञात है, हुलिया... पीला शर्ट, ब्लैक पैंट, बाल कटे हुए हैं, दाढ़ी रखा हुआ है, सांवला रंग, गठीला बदन, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अगर किसी को पता चले तो थाना कलवारी से संपर्क करें cug N0. (9454403113) पर अवश्य सूचना दें।