सराहनीय कार्य
गुम हुआ मोबाइल फोन मिला,पाकर कानिस्टबिल राजीव पासवान की शुक्रिया करते हुए भूरि भूरि प्रसंशा की
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना हरैया आज दिनांक 02.04.2024 को थाना हरैया निवासी खुशी सिंह पुत्री विजय बहादुर सिंह, जो किसी काम से अमारी बाजार आई थी, जहां पर बडौदा यूपी बैंक के पास उनका फोन कहीं गिर गया था, फोन गिर जाने के बाद खुशी सिंह बडौदा यूपी बैंक पर ड्यूटी में कार्यरत कांस्टेबल राजीव पासवान व होमगार्ड को सूचना दी, कर्मियों द्वारा प्रयास करके खुशी सिंह का फोन ढूंढ कर वापस किया गया, जिससे खुशी सिंह काफी प्रसन्न हुई और इनके द्वारा हरैया पुलिस की काफी प्रशंसा की गई।