शांति भंग में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार आज दिनांक 07.04.2024 को थाना रेहराबाजार बलरामपुर द्वारा शांति भंग के मामले में 02 व्यक्तियों 1. दंगली सोनी पुत्र हनुमान प्रसाद सोनी निवासी अचलपुर रूप थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र- 40 वर्ष 2. राजाबाबू पुत्र हनुमान प्रसाद सोनी निवासी अचलपुर रूप थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र- 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला रवाना गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1- उ०नि० रामबचन
2- का० लालबहादुर