वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 05 निम्नलिखित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
थाना रामगढ़ताल
1. थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/2021 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी प्रतीक सिंह पुत्र रामदरश निवासी F-202 जनहित कुंज अपार्टमेन्ट 9/7 सी0वाई चिन्तामणि मार्ग इलाहाबाद उ0प्र0 की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-21/2021 धारा 147,148,149,307,504 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी सोलू राय पुत्र रामेश्वर राय निवासी ग्राम दुबौली थाना गोला जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-289/2023 धारा 147,149,323,504,506,427,307 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी अरुण निषाद पुत्र रूदल निषाद निवासी बड़का पथरा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
4. थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-365/2021 धारा 272 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी पंकज पुत्र सुरेन्द्र निवासी कठउर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
5. थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2023 धारा 147,149,323,504,506,427,307 भादवि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी रोशन निषाद पुत्र रूदल निषाद निवासी बड़का पथरा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।