मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में दो कार्मिकों का अप्रैल माह का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 26-04-2024 को विभिन्न कक्षों में दो पालियों में 500-500 कुल 1000 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त किये। मतदान कार्मिकों को पहले पीपीटी के माध्यम से मतदान के सामान्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई, उसके बाद उन्हें ईवीएम/ बीवीपैट का प्रशिक्षण दिलाते हुए उनका टेस्ट भी लिया गया। दोनों पालियों में कुल 02 मतदान कार्मिक बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहें, जिनके विरूद्ध विभाग को मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के लिए कठोर विभागीय कार्यवाही तथा माह-अप्रैल, 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है।
मतदान कार्मिक का नाम एवं पदनाम
1- श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक (जिला गन्ना अधिकारी) चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास
2- श्री विनय कुमार पासवान,कनिष्ठ सहायक (अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग