हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्कूटी रैली का आयोजन
उपविकास आयुक्त एवं नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
रैली में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हुये शामिल महिलाओं ने सभी वर्गों के मतदाताओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु किया प्रेरित
इस अवसर पर जिला के स्वीप लोगो का किया गया अनावरण, साथ ही चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
सारण छपरा 6 अप्रैल 2024 लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला में विभिन्न विभागों के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रही महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।
यह रैली प्रातः 8 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा से प्रारंभ होकर नगरपालिका चौक के रास्ते सरकारी बस स्टैंड गोपेश्वर नगर होते हुये पुनः राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुई।
स्वीप कोषांग की वरीय प्रभारी -सह- उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी एवं नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपविकास आयुक्त ने कहा कि इस रैली के माध्यम से सभी वर्गों के मतदाताओं को, विशेष रूप से महिलाओं को उनके मताधिकार के अनिवार्य उपयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि मतदान हेतु मतदान दल के कर्मी सुदूर स्थित मतदान केंद्रों पर भी कठिनाइयों का सामना करते हुये मतदान कराने जाते हैं। इसलिये सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
इससे पूर्व सारण जिला के स्वीप लोगो का अनावरण अधिकारी द्वय द्वारा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। मौके पर मतदान के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता श्री शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर श्री संजय कुमार राय, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती कुमारी अनुपमा, जिला योजना पदाधिकारी श्री भानु प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।