थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सन्तकबीर नगर पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में, अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 332/2024 धारा 147 / 323 / 307 भादवि के मामले में अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र रामनयन निवासी मोहम्मदपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दुर्गा मन्दिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
बताते चलें कि वादी श्री विनोद कुमार यादव पुत्र श्री श्रीराम यादव निवासी उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर PSO मा0 मन्त्री जी (डा0 संजय कुमार निषाद पुत्र विजय निषाद निवासी संगम चौराहा थाना पादरी बाजार मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0) द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 21/22.04.2024 की रात को मा0 मन्त्री जी (डा0 संजय कुमार निषाद मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0) द्वारा ग्राम सभा मोहम्मदपुर कठार में एक शादी समारोह में शिरकत के दौरान उक्त अभियुक्त व उनके साथियो द्वारा अचानक मा0 मंत्री जी पर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी गयी थी । तहरीरी सूचना पर दिनांक 22.04.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर पर मु0अ0सं0 332/2024 धारा 147/323/307 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण 1.सुभाष यादव पुत्र रामकेवल यादव 2.गजेन्द्र यादव पुत्र रामानन्द यादव 3.सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 लालमन यादव 4.दुर्ग विजय यादव पुत्र जगदीश यादव निवासीगण मोहम्दपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनांक 22.04.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया था । आज दिनांक 25.04.2024 को उक्त प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र रामनयन निवासी मोहम्मदपुर कठार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
प्रभारी निरीक्षक श्री रामकृपाल सिंह, उ0नि0 श्री पवन कुमार, हे0का0 राकेश गौंड, का0 कृष्णानन्द शाह, का0 दीपेश सिंह थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर, एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री सर्वेश राय, का0 वीर बहादुर, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्र एसओजी संतकबीरनगर ।