शिखा पटेल जेई मेंस में 98.44 अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर हर माता-पिता का सपना होता है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े और मां पिता का नाम रोशन करें। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल की सुपुत्री शिखा पटेल जे ई मेंस के प्रथम प्रयास मे 98.44 अंक लाकर अपने जनपद का नाम रोशन की शिखा आल इंडिया में 6445 रैंक हासिल कर पटेल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया शिखा के इस उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है नाना सत्य शंकर दास, नानी एवं मां सुनीता पटेल ने ढेरो शुभकामनाए व्यक्त किये शिखा की बहन जान्हवी भाई अंशुमान पटेल, अनुराग , अश्विनी मित्र एवं गुरु जन, शिखा के पिता उमेश चन्द्र पटेल मामा , मनोज,नीरज पंकज, ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।