दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के तीन बच्चे नवोदय विद्यालय में चयनित, बढ़ाया संस्था का मान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
भिटौली महराजगंज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित हुआ जिसमे दुर्गावती देवी इन्टर कालेज प्रयागनगर भैंसा भिटौली से संबद्ध किसान शिशु सदन से कक्षा पांच मे अध्यनरत शिवांगी उपाध्याय, सांची जायसवाल ,अंशिका जायसवाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित होकर अपने विद्यालय का और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। शुरू से मेधावी रहे इन बच्चों ने बताया की देश सेवा करने की इच्छा है।
इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है तथा चयनित हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के करूणामणि पटेल,राजेश तिवारी, रमेश पटेल, मनमीत पटेल ,अंबरीश धर दुबे, श्रवण विश्वकर्मा ,जगन्नाथ विश्वकर्मा ,महेंद्र उपाध्याय, गंगेश वर्मा, जिब्रील अली, नेहा मद्धेशिया, उषा सिंह, नेहा पटेल अमृता पांडे, सीमा पांडे ,सुमित्रा वर्मा ,निधि पटेल, रिद्धि मद्धेशिया आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने चयनित हुए बच्चों के प्रति प्रशन्नता व्यक्त किए।