सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चो की बुद्धि लब्धि में होती है वृद्धि:विजय पाल नारायण त्रिपाठी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर नेशनल प्राइड एकेडमी गायघाट में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों में बौद्धिक विकास हो तथा अपने आस पास के साथ साथ देश दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें और आने वाले समय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिक परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें।
NPA सीनियर सेकेंडरी स्कूल" गायघाट, तारामंडल, गोरखपुर में "निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्थान" द्वारा आयोजित "सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024" में NPA सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ अन्य विद्यालय महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय, आत्मदीप विद्यालय, इंडियन रेवोल्यूशनरी, M.K मेमोरियल पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स इत्यादि के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अनुष्का यादव (NPA) प्रथम स्थान, पायल साहनी (NPA) द्वितीय स्थान तथा अंजली यादव (NPA) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही जूनियर वर्ग में रीतिका मौर्य (NPA) प्रथम स्थान, दीक्षा जयसवाल (NPA) द्वितीय स्थान तथा दिव्यांश सिंह गौरव (NPA) तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, और विद्यालय का नाम प्रकाशमय किया।
निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष आनंद उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी के हाथो प्रमाण पत्र एवम ₹2100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र₹1100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र एवम ₹1001 रुपये नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के विज्ञान वर्ग के HOD राज किशोर सिंह,विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम सिंह, शिक्षक पत्रकार पंकज पाण्डेय, उप प्रधानाचार्या स्नेहलता सिंह एवम समस्त शैक्षिक स्टॉप आदि मौजूद रहे।