गैंग बनाकर वाहन चोरी करने वाले चार अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में गैंग लीडर आलोक मिश्रा व गैंग के अन्य सदस्य (सहअभियुक्त) 1. राजकुमार 2. कैलाश कुमार जायसवाल 3. गोविन्द कुमार जायसवाल जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर आलोक मिश्रा स्वयं व अपने गिरोह के अन्य 03 सदस्यों के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं वाहन चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 03 अन्य सदस्यों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 242/24 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
बताते चलें कि दिनांक 06.12.2023 वादी के वाहन (मोटर साइकिल) की चोरी के संबंध में थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 789/2023 पंजीकृत किया गया था । जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी के वाहन के साथ अन्य 03 अदद चोरी की वाहन (मोटर साइकिल) बरामद की गयी थी । जिसमें 01 वाहन (मोटर साइकिल) थाना रामगढ़ताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 678/23 से व शेष अन्य 02 वाहन (मोटर साइकिल) थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 क्रमश: 867/23 व मु0अ0सं0 860/2023 से संबंधित पाये गये थे। जिसमें अभियुक्त 1. आलोक मिश्रा 2. राजकुमार 3. गोविन्द कुमार व 4. कैलाश को दिनांक 29.12.2023 को गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है ।