शांति भंग में पाॅंच व्यक्ति गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात आज दिनांक 25.04.2024 को थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर में शांति भंग के मामले में व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0न्यायालय भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1. प्रहलाद पुत्र बुधई उम्र करीब 34 वर्ष,
2. पवन कुमार पुत्र बुधई उम्र 27 वर्ष निवासीगण लोनियनपुरवा लालनगर थाना को0देहात बलरामपुर,
3. धनीराम यादव पुत्र रामहेत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी जोगियापुर थाना को0देहात बलरामपुर
4. कैलाश पुत्र बाबूराम उम्र करीब 35 वर्ष,
5. रामदास पुत्र रामउदित उम्र 50 वर्ष निवासीगण कोईलिहा थाना को0देहात बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम
उ0नि0 आशीष सिंह
का0 विनीत वर्मा
का0 दिलीप गुप्ता
का0अरूण वर्मा
का0 सुरेन्द्र कुमार