लखनऊ
भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन को अपना पति बताने वाली महिला ने लखनऊ में की प्रेस कांफ्रेंस
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
लखनऊ अपर्णा ठाकुर का दावा है कि रवि किशन उनके पति है
अपनी बेटी के साथ अपर्णा लखनऊ मे कर रही दावा
हक पाने के लिए कोर्ट में जाएंगी अपर्णा
1996 मे परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगा कर रवि किशन ने की थी शादी- अपर्णा
मुंबई में शादी हुई थी अपर्णा का कहना सामने पत्नी और बेटी को एक्सेप्ट करते हैं रवि किशन लेकिन पब्लिकली नही करते
जल्द कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगे और बेटी को उसका हक दिलाएंगे
रवि किशन एक्टर के साथ साथ बीजेपी के सांसद भी है
कई जगह हक पाने के लिए दर दर भटक रही है अपर्णा
बाइट, अपर्णा ठाकुर, रवि किशन की कथित पत्नी
बाइट, शनाया, रवि किशन की कथित बेटी