चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना परसरामपुर श्री गोपाल कृष्ण चौधरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के कुशल निर्देशन तथा श्री अशोक कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हरैया महोदय के निकट पर्यवेक्षण और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर के नेतृत्व में उ0नि0 कुर्बान अली और का. अनिरुद्ध द्वारा गश्त के दौरान एक अभियुक्त को मुखविरी सूचना पर आज सायंकाल कुशमौरडीह में मखौड़ा मार्ग पर गिरफ़्तार कर लिया गया। गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सत्यप्रकाश उर्फ़ नन्दू चौधरी पुत्र रामजस वर्मा (उम्र करीब 24वर्ष) निवासी सालेपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती बताया। जामा तलाशी से इसके कब्जे से एक अदद चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध अप.संख्या: 114/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। इस अभियुक्त के विरुद्ध अप.संख्या: 346/22 धारा 323 504 506 IPC & 3(1) द ध SC/ST ACT का पंजीकरण पूर्व में किया जा चुका है।