मॉडर्न थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ने शांति भंग में 03 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना श्रीदत्तगंज आज दिनांक 08.05.2024 को माडर्न थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 151/107/116 सीआरपीसी के तहत 03 व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय उतरौला भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
1. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय पुत्र राम अवध पाण्डेय निवासीग्राम गैड़हिया विश्रामपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
2. संजय पाण्डेय पुत्र रघुराज पाण्डेय निवासी ग्राम गैड़हिया विश्रामपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
3. संतराम उर्फ सकटराम पाण्डेय पुत्र हरि प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम गैड़हिया विश्रामपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्माचरीगण का नाम
उ0नि0 श्री मूलचन्द
का0 संदीप निषाद