गुमशुदा बालिका को 03 घंण्टे के अन्दर किया गया सकुशल बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं के त्वरित बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामगढ़ताल उ0नि0 इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में 04 वर्षीय बालिका जो चाकलेट लेने गयी थी अपने घर से भटककर दूर चली गयी थी । जिसके लापता होने के सम्बन्ध में आज दिनांक 14.05.2024 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था । उक्त को संबंध में तत्काल थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालिका 03 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. चौकी प्रभारी नौकायन उ0नि0 मंजरी पाण्डेय
2. म0उ0नि0 ममता मिश्रा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 सुरेन्द्र पटेल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. म0का0 कविता कुमारी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर