खजनी क्षेत्र उनवल के शिवम् फैन बाक्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग,तीन कर्मी झूलसे
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना खजनी नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर तीन में स्थित शिवम् फैन बाक्स फैक्ट्री मे एक बजे के लगभग अचानक आग लग गई, उस समय फैक्ट्री में तीन वर्कर्स काम कर रहे थे जो बुरी तरह से झुलस गए, सूचना पर पर पहुँची फायर ब्रिगेट के टीम आग पर काबू पाए।
मामला खजनी थानां क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल कस्बा के वार्ड नम्बर तीन का है। जहाँ आग के चपेट में भास्कर पुत्र बसंत ग्राम फरेनीया थाना सिकरीगंज, तथा विजय पुत्र लालचंद ग्राम बनकटी थाना सिकरीगंज, एवं आजाद पुत्र इजहार नगर पंचायत उनवल वार्ड नंबर तीन थाना खजनी चौकी उनवल उम्र तीनों की लगभग 25 से 27 वर्ष थी 25 प्रतिशत झूलसे गये। चौकी प्रभारी उनवल सोनेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों झूलसे को सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पूछने पर बताया कि फैक्ट्री के मालिक आर के यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी वार्ड नं तीन नगर पंचायत उनवल है फैक्ट्री में रखा गैस सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया था।