शिकायककर्ता गुरमीत कौर के 20,000/- रुपये साइबर क्राइम थाना द्वारा कराये गये वापस
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर साइबर अपराधों के सफल अनावरण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम बलरामपुर श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर फ्राड कर निकाले गये शिकायतकर्ता गरमीत कौर के 20,000 रुपये वापस कराये गये।"
विदित हो कि विनांक 29.10.2023 को शिकायतकर्ता गुरमीत कौर निवासी कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा शिकायत की गयी कि आनलाइन मार्केटिंग के जरिये जालसाजों के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए मेरे फोन पर टेलिग्राम के माध्यम से फर्जी लिक भेजकर मेरे बैंक खाते से 20,000 (बीस हजार रुपये) रुपये निकाल लिए गए थे। जिसकी शिकायत मैने साइबर क्राइम बाना बलरामपुर में की थी। जिसपर साइबर क्राइम थाना जनपद बलरामपुर की टीम द्वारा तत्काल आवाश्यक कार्यवाहियां की गयी। साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा शिकायतकर्ता की धोखाधड़ी की धनराशि विभिन्न वॉलेट बैंक खातों से बरामद कराते हुए 20,000 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करायी गयी है। शिकायतकर्ता गुरमीत कौर द्वारा रुपये 20,000 अपने बैंक खाते में चापस मिल जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति धन्यवाद पत्र ज्ञापन देते हुए बलरामपुर पुलिस प्रति आभार व्यक्त किया गया। वापस करायी गयी धनराशि रुपये: 20,000.00/-
साइबर टीम (साइबर सेल / साइबर थाना)
1 प्र०नि० श्री सत्येन्द्र बहादर सिंह उ0नि0 श्री कर्मवीर सिंह
2 का०शुभम सिंह
3 का० अभिषेक सिंह
4 का० योगेन्द्र जावसवाल
5 काo अनिल कुमार
6 का0 विकास कुमार
7 का० पंकज कुमार