Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

शिकायककर्ता श्री राजन जायसवाल के 7000/- रुपये साइबर क्राइम थाना द्वारा कराये गये वापस

 शिकायककर्ता श्री राजन जायसवाल के 7000/- रुपये साइबर क्राइम थाना द्वारा कराये गये वापस



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बलरामपुर साइबर अपराधों के सफल अनावरण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम बलरामपुर श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर फ्राड कर निकाले गये शिकायतकर्ता श्री राजन जायसवाल के 7000 रुपये वापस करावे गये।"


विदित हो कि दिनांक 21.04.2024 को शिकायतकर्ता श्री राजन जायसवाल निवासी थाना कोतवाली नगर जनधद बलरामपुर द्वारा शिकायत की गयी कि फोनपे के जरिये अपने बैंक खाते से स्पये ट्रांसफर करते समय गलत मोबाइल नम्बर पर 7000.00 ( सात हजार रुपये) भेज दिए। जिसकी शिकायत मैने साइबा क्राइम थाना बलरामपुर में की थी। जिसपर साइबर क्राइम बाना जनपद बलरामपुर की टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाहियां की गयी। साइबर क्राइम बाना टीम द्वारा शिकायतकर्ता की धनराशि विभिन्न पॉलेट बैंक खातों से बरामद कराते हुए 7000.00 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करायी गयी है। शिकायतकर्ता श्री राजन जायसवाल द्वारा रुपये 70000.00- अपने बैंक खाते में वापस मिल जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति धन्यवाद पत्र ज्ञापन देते हुए बलरामपुर पुलिस प्रति आभार व्यक्त किया गया।


साइबर टीम। (साइबर मेल/ साइवर थाना)


1 प्र०नि० श्री सत्वेन्द्र बहादुर सिंह आन्निः श्री कर्मवीर सित


2 का० अनिल कुमार का० विकास कुमार कार) पंकज कुमार का० शुभम सिंह का० अभिषेक सिंह


3 का० योगेन्द्र वावसवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies