भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिसवा बाजार महराजगंज लोकसभा 63 महराजगंज में बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व 6 बार के सांसद भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने रोड शो के माध्यम से भाजपा के पक्ष में वोट करने का अपील किया।
यह रोड शो परतावल, शिकारपुर, घुघली, सिसवा होते हुए निचलौल, महराजगंज आदि जगहों पर सैकड़ो गाड़ियों के साथ किया गया। जिसको देखने के लिए सड़को पर अपार भीड़ दिखायी दिया। निरहुआ व आम्रपाली दुबे ने सड़को पर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया, और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा बुलंद किया। इस रोड शो के दौरान दिनेश लाल यादव व आम्रपाली दुबे ने गीत गाकर सभी लोगों से भाजपा पक्ष में वोट करने की अपील किये तथा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सातवीं बार विजयी बनाकर लोकसभा भेजने का काम करें.
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी, सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, सिसवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, युवा नेता रोहन चौधरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।