Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महराजगंज में बोले गृहमंत्री अमित शाह, ‘पाक अधिकृत कश्मीर लेकर रहेंगे’

 महराजगंज में बोले गृहमंत्री अमित शाह, ‘पाक अधिकृत कश्मीर लेकर रहेंगे’



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के रण में पूर्वांचल के अंतिम छोर से इंडिया गठबंधन पर सीधा निशाना साधा। राहुल व अखिलेश पर करीने से सियासी वार करते हुए पूर्वांचल की सियासी बिसात पर भाजपा की जीत के लिए मजबूत चुनावी चाल चली। और इसके संदर्भ में कहा कि राहुल गांधी पाकिस्ता के पास एटम बम होने का हवाला देकर भारत को डराते है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का है हम उसे लेकर रहेंगे। पाकिस्तान का मुहतोड़ जबाब सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दे सकते है । उसे समय के समाजवादी मुखिया ने हमारे राम भक्तो पर गोलियां चलवाई जिससे सरयू का पानी लाल हो गया था। इस लोक सभा चुनाव में एक तरफ राम भक्त तो दूसरी तरफ राम भक्त पर गोलियां चलवाने वाले लोग है।


गरीब के घर में पैदा होने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता का दर्द समझा और उसे दूर करने का कार्य किया। चार जून को वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और राहुल बाबा 40 और अखिलेश बाबू चार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे। पांच चरणाें के चुनाव में भाजपा को 305 सीटें मिल चुकी हैं, अब आपको 400 पार कराना है। कहा इन शहजादों को गर्मी लगती है तो थाईलैंड व बैंकाक चले जाते हैं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने दस वर्ष में कभी छुट्टी ही नही ली।


42 डिग्री तापमान के बीच चिलचिलाती धूप में प 0जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज महराजगंज में चुनावी सभा के दौरान बुधवार को उन्हाेंने यहां की जनता की हर दुखती रग पर हाथ रखते हुए सियासी तीर छोड़े और भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय बित्त राज्य मंत्री पंकज चोधरी के पक्ष में समर्थन मांगा।


शाह ने कांग्रेस व सपा के साथ मायावती को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि चीनी का कटोरा कहे जाने वाले महराजगंज को सपा-बसपा की सरकार ने तोड़ा। दस में से छह चीनी मिलों को बंदी का शिकार बना डाला। औने-पौने दामों पर बेच डाला। उन्हों ने कहा कि पंकज चौधरी को जिताये और महराजगंज की एक चीनी मिल को एक डेढ़ साल के अंदर चालू कर दूगा यह मोदी की गारंटी है।


विपक्ष पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि ये झूठ पर जीने वाले लोग हैं। गलती से भी उन्हें जिताया तो मुस्लिमों को आरक्षण देकर पिछड़ों व दलित का हक मार देंगे । उन्हों ने

पीएम के चेहरे को लेकर भी विपक्ष को घेरा और पूछा कि उनका पीएम कौन होगा, यह भी तय नहीं है।


भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय बीत्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, एमलसी शुबाष यदुबनशी, पनियरा बिधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, बिधायक ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व नगर पालिका परिषद महराजगंज अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को जिताने की अपील की।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ल, समीर त्रिपाठी, प्रमुख सघ के जिला अध्यक्ष व पनियरा प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल,प्रमुख परतावल आनन्द शंकर वर्मा, सदर प्रमुख बिबेक गुप्ता, सिसवा प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ,ओमप्रकाश पटेल, पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies