अमरमणि त्रिपाठी की लखनऊ की संपत्ति चुनाव बाद होगी कुर्क पुलिस ने मांगी मोहलत
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती उप्र के बस्ती जिले के न्यायाधीश एमपी-एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के सख्त रुख से पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वहीं बस्ती कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में याचना देकर कहा है कि फोर्स चुनाव में व्यस्त है। कुर्की की कार्रवाई के लिए चुनाव तक की मोहलत दी जाए। अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
बता दें कि 2001 में बस्ती के गांधीनगर निवासी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल मद्धेशिया का अपहरण हुआ था। तत्कालीन विधायक अमर मणि त्रिपाठी मामले में आरोपी हैं। इसी मामले में अमर मणि त्रिपाठी के खिलाफ सुनवाई चल रही है।
किसी ने पुलिस और कोर्ट को एक गुमनाम पत्र भेजकर कहा है कि भगोड़ा अमर मणि का गोरखपुर में बबीना-दुर्गाबाड़ी रोड पर आलीशान मकान है। स्थानीय पुलिस गुमराह कर रही है क्योंकि वह उनके प्रभाव में है।