गैर इरादतन हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना गुलरिहा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के मार्गदेशन से दिनांक 25.05.2024 को व प्र0नि0 शशिभूषण राय मय हमराह उ0नि0 अंजनी कुमार तिवारी मय हमराह पीआरडी राम विकास द्वारा एक अभियुक्त जयराम पुत्र स्व0 शिवनन्दन ग्राम जंगल डुमरी नं0 2 टोला सकलदीप पुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 70 वर्ष को ग्राम बासस्थान मन्दिर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 25.05.2024 को समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय गोरखपुर भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि वादी पारसनाथ पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम पोस्ट जंगल डुमरी नंबर 2 टोला सकलदीपपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखुपर जिनकी भैंस खो गई थी दिनांक 21/5/2024 को शाम करीब 07 बजे खोजते हुए पारसनाथ के पिता राम अवतार s/o स्व0 विशुन नदी के तरफ जा रहे थे तभी जयराम पुत्र सुखनन्दन व योगेन्द्र पुत्र जय राम व रविंद्र पुत्र जय राम व राजू पुत्र जय राम मिल गए जब राम अवतार ने अपनी भैंस के बारे में पूछा तो उक्त लोगो द्वारा गाली गुप्ता देने लगे जब गाली देने से मना किया तो वे सभी लोग गाली देते हुए डंडे से मरने लगे तथा रामअवतार को मरा जान करके छोड़कर चले गए । परिवार वाले राम अवतार का इलाज BRD मेडिकल कालेज में ले गये जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था और मेरी हालत नाजुक बनी हुई थी जिनकी मृत्यु हो गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त जयराम पुत्र शिवनन्दन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 अंजनी तिवारी थाना गुलरिहा ,जनपद गोरखपुर ।
3 पीआरडी रामविकास थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।