ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मंडी समिति स्ट्रांग रूम व वाहन पार्किंग आदि संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती जनपद बस्ती में दिनांक 25.05.2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ मंडी समिति स्ट्रांग रूम, वाहन पार्किंग आदि संबंधित स्थलों का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश के क्रम में निर्देशित किया गया जिससे कि सभी पुलिस कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर पहुंच सकें एवं पोलिंग पार्टियों के साथ लगे पुलिस बल समय से पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर पहुंच सकें व मतदान समाप्ति के बाद उसी वाहन से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित पहुँच जाये जोकि हमारा दायित्व है | मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें |