घुघली में नौतनवा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से किया मुलाकात
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
घुघली महराजगंज लोकसभा 63 महाराजगंज के सदर विधानसभा क्षेत्र के घुघली में गुरुवार को लगभग 4 बजे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत यादव के आवास पर नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी का आगमन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर अमनमणि त्रिपाठी का स्वागत किया और काफी दिनों के बाद अपने बीच पाकर सभी कार्यकर्ता गदगद दिखे ।
कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी लोग मेरी शक्ति हैं। आज माननीय अखिलेश यादव जी ने मुझे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को जीताने का आदेश दिया है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ आप सभी लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को जिताने में अपनी भूमिका अदा करूंगा।
इस दौरान समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत यादव उर्फ पप्पू यादव, हिमांशु पांडे, विजय यादव, कांग्रेस कमेटी घुघली के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ अनिल त्रिपाठी, कृष्णचंद्र पांडे, इंद्रजीत यादव, केशव जायसवाल, सोनू बाबा, अहमद अली, मिथिलेश, अर्जुन यादव, रोशन यादव, जयपाल यादव, रियाजुद्दीन, गयासुद्दीन, बृजेश पटेल, शिवपाल यादव, बृजेश पाल यादव शाहिद भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।