फोटो से हाजिरी लेने के मामले में बढ़नी ब्लाक का शिसवाँ बुजुर्ग आया नंबर एक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सिद्धार्थनगर बढ़नी जनपद के बढ़नी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा शिसवाँ बुजुर्ग की मनरेगा की कहानी,फोटो से लिये हाजिरी की जुबानी बताते चलें कि आज-कल मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लेने के मामले में,फोटो से हाजिरी लेने का ट्रेड(Trede) उसी तरह चल गया है,जिस तरह शादी-विवाहों एवं पार्टियों में मटर- पनीर और लालमोहन-जो कि दबंग कर्मचारियों द्वारा पकाने के बाद-अधिकारी प्रेम से भोग लगा रहें है।सीडीओ सिद्धार्थनगर के फोटो से हाजिरी न लेने आदेश का कड़ाई से पालन कराने में लगे,BDO अपने ब्लाकों में लगातार मीटिंग करने के बावजूद भी बढ़नी ब्लाक का (ग्राम सभा)शिसवाँ बुजुर्ग में फोटो से हाजिरी लेने की परम्परा को नही तोड़ पा रहा,और अधिकारी के आदेश को रौदते हुए फोटो से हाजिरी लेने में बादशाही हासिल कर रहा है।मौके पर पड़ताल में,साइड पर कोई लेबर न लगा कर मात्र फोटो से ही हाजिरी लिया जा रहा है, तारीख 20/04/2024 से 03/05/2024 तक चल रहे MR क्रमांक-1360 से 1375 जिसकी ID स0 3151004034/LD/958486255824370505 कार्य-पवन के खेत से सुरही नाला तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य MR क्रमांक-1376 से 1387 जिसकी ID-3151004034/LD/958486255824452438 कार्य-खेत से कुट्टी तक चकमार्ग पटाई कार्य पर लगातार फोटो से हाजिरी लेकर अपनी दंबगई साबित कर रहे हैं,CDO सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में ब्लाक BDO बार-, बार मीटिंग कर,चेतावनी देने के बाबजूद फोटो से हाजिरी लेने का सिलसिला नही टूट रहा हैं, पुनः इसी ग्राम पंचायत के द्वारा तारीख 08/05/2024 से जारी MR स0 1360से 1375 कार्य पवन के खेत से सुरही नाला तक चकमार्ग पर मिट्टी के कार्य पर 08/05/24 से 10/05/24 तक के मास्टर रोल क्रमांक 2909 से 2912 तक मे मात्र चार फोटो से लगातार हाजिरी लगाई जा रही हैं जिसमे एक वृद्ध महिला की तश्वीर का फोटो (2909 मास्टर रोल) साइट पर दिख रहा है,जिससे यह लग रहा है कि दंबगई,अधिकारियों के आदेश को ताक पर रख,उनकी आंखों में दिन-दहाड़े धूल झोंकने का काम कर रहे है, और अधिकारी बंदर की तरह उनकी इशारों पर,नाचने को मजबूर हैं, अब देखना यह है कि ऐसी दशा में CDO सिद्धार्थनगर का क्या एक्शन होता है।