ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सपा बसपा कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन रही है-केशव प्रसाद
2024 के बाद अखिलेश और राहुल एक इटली जाएंगे और एक लंदन जाएंगे-डिप्टी सीएम
100 प्रतिशत वोट में से 80 हमारा है 20 में बटवारा है-केशव प्रसाद
बीजेपी बहुमत प्राप्त कर चुकी है और प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है-डिप्टी सीएम
2024 में राहुल गांधी रायबरेली से हारे हैं इसीलिए अमेठी से भागे हैं-केशव प्रसाद मौर्या
मोदी जी संविधान को सबसे बड़ा ग्रंथ माना है-केशव मौर्या
अरविंद केजरीवाल जेल जाने की तैयारी करें उनकी बातों को गंभीरता से मत लीजिए-डिप्टी सीएम।
घोटाले की कितनी शराब पिये हैं वो शराब उनको परेशान कर रही- डिप्टी सीएम।
पाकिस्तान राहुल गांधी का प्रसंसक है और मोदी जी का विरोधी है-डिप्टी सीएम
बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा के शिवपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया डिप्टी सीएम