Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

वीरेंद्र चौधरी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,दिखाया दम

 वीरेंद्र चौधरी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,दिखाया दम



झूठी है मोदी सरकार – वीरेंद्र चौधरी विधायक फरेंदा


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास कराया। वीरेंद्र चौधरी का रोड शो फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थिति महदेवा चौराहे से सुबह करीब नौ बजे प्रारंभ हुआ। काफिले में एक बस लोगों के आकर्षण का केंद्र था जिस पर कांग्रेस,गठबंधन दलों के नेताओं और उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी की ब्रांडिंग की हुई थी। करीब पांच सौ चार पहिया वाहनों का रोड शो कांग्रेस और सपा के झंडे से पटा हुआ था। इस दौरान कांग्रेस,सपा और आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी ने इस रोड शो का नाम जन आशीर्वाद यात्रा दे रखा था। उन्होंने कहा कि इस रोड शो का मकसद देवतुल्य मतदाता बंधुओं से आशीर्वाद व समर्थन का अनुरोध करना था। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के एक-एक कारनामा हर रोज उजागर हो रहा है। कोरोना काल में जिस टीके का ढोल नगाड़ा पीट कर ढिंढोरा पीटा गया,उस टीका को बनाने वाली कंपनी ने कबूला है कि उसके बनाए टीके से हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इस टीका को बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रूपए का इलेक्टोरल बांड मोदी जी ने ले रखा है। उन्होंने कहा पैसा और सत्ता के लिए अपने ही देश के नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाली दुनिया की ऐसी पहली सरकार है जो भारत की मोदी सरकार है।


वीरेंद्र चौधरी ने कहा बार-बार नारी शक्ति,नारी बंदन की बात करने वाले मोदी की हकीकत यह है कि सत्ता और सरकार के लिए उन्होंने कर्नाटक में ऐसी पार्टी से गलबहियां कर ली जिसका सांसद एक दो नहीं हजारों युवतियों के यौन शौषण का गुनहगार है।


उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने उस दुराचारी के साथ मंच साझा की और उसके लिए वोट की अपील की। कहा कि दुराचार का आरोपी एक पूर्व प्रधानमंत्री के पोते उज्ज्वल रेवन्ना की हकीकत सामने आने पर उसे बड़े आराम से जर्मन भाग जाने दिया गया।


महदेवा से प्रारंभ रोड शो मुजुरी,परतावल,बभनौली,सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी होते हुए फरेंदा कस्बे में स्थिति अंबेडकर तिराहे पर समाप्त हुआ।


इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद सिंह , सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन खान , निर्मेश मंगल, सपा नेत्री सुमन ओझा ,आम आदमी पार्टी के पशुपति नाथ गुप्ता , संतोष श्रीवास्तव , प्रणय गौतम, राहुल शर्मा, डा रामनारायन चौरसिया, पीसीसी मेंबर विजय सिंह, पूर्व चेयर मैन जय प्रकाश लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्यारे प्रसाद, एडवोकेट सुधेश मोहन , नूर आलम, सिकंदर आलम,  विनोद सिंह,  पूर्व विधायक श्रीपत आजाद, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, बिंद्रेश कनौजिया, रणंजय सिंह, विजय सिंह सहित कांग्रेस व गठबंधन दलों के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies