१० वीं और १२वीं में गोरखपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ रहें बच्चों को CBSE Board में उत्तीर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन के लियें बच्चों को किया गया सम्मानित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर गोरखपुर पब्लिक स्कूल गोरखपुर के सहयोग से ग्रेफाइट क्लासेस - मंगलम टावर्स ने सीबीएसई परीक्षा 2024 के लिए 1 से 5वीं रैंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थी जो की गोरखपुर पब्लिक स्कूल गोरखपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं उनके उपलक्ष में सम्मान व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में अंश प्रताप चंद - 97% , सौम्या मणि त्रिपाठी - 96% , श्रेयाश्री नायक - 95% , अनुप्रिया नारायण - 94% ,रजत शेखर मॉल - 94% , आकृति ओझा-94% , तेजश कुमार यादव - 94% तथा कक्षा 10वीं में गरिमा राव 93% , प्रतिमा राय 91% , साक्षी सिंह 90.6% , रश्मिका दुबे 90.5% ,आयुषी सिंह 90% को दिया गया।
पुरस्कार समारोह के दौरान श्री सत्यम श्रीवास्तव (निदेशक) और श्री पीयूष दयाल श्रीवास्तव (संयुक्त निदेशक) ग्रेफाइट क्लासेस मौजूद थे।
गोरखपुर पब्लिक स्कूल से श्रीमती चारू चौधरी, गोरखपुर पब्लिक स्कूल की मालकिन और श्रीमती पूजा (प्रशासक) और श्रीमती अंजलि (कार्यालय समन्वयक) मौजूद रहीं साथ में अन्य छात्र , छात्राएं और अभिभावक भी मौजूद थे।