हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा मुजफ्फरपुर NH-722 पर मटखौआ के समीप अनियंत्रित पिकअप से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार
छपरा मुजफ्फरपुर NH- 722 पर गरखा थाना क्षेत्र के मटखौआ के समीप अनियंत्रित पिकअप से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की सोमवार की सुबह घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के मटखौआ निवासी 50 वर्षीय अशोक राम के रूम में हुई हैं। जो अपने घर से शौच करने के लिए सुबह निकले थे। इसी दौरान घटना हुई। स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को तार के पेड़ में रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने के बाद गरखा थाने की पुलिस व सीओ ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। चालक को छुड़ाकर थाने लाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।