जुआ खेलते हुए 03 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार माल फड से 670 रुपये व ताश के 32 पत्ते बरामद थाना जरवल रोड बहराइच
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना जरवल रोड श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज श्री रूपेन्द्र कुमार गौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी महोदय जरवल रोड के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 31.05.2024 को बक्चिहापुरवा दा० बसहिया जगत में ढाबली के पीछे बैठकर सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेत समय 1. गुड्डू पुत्र रामलाल 2. विजय पुत्र बुचे 3. शिवलाल पुत्र छोटेलाल निवासीगण बक्चिहापुरवा दा० बसहिया जगत थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को समय करीब 15.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा माल फड से 670 रुपये एवं ताश के 32 पते बरामद हुआ उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम गुड्डू, विजय व शिवलाल उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ०नि० श्री राणाराज सिंह
2. हे०का०प्रदीप कुमार सिंह
थाना जरवलरोड जनपद बहराइच