थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा 09 वारण्टी अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग श्री दुर्विजय के नेतृत्व मे आज दिनांक 07/08.06.2024 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग द्वारा टीम बनाकर तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया जिसमे निम्न वारण्टीगण की गिरफ्तारी कर नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-
1. विशनू पुत्र शीतल प्रसाद निवासी ग्राम बांक भवानी थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
मु0अ0सं0-236/2004 धारा-323/324/504 भादवि
2. गेल्हई पुत्र कन्हई निवासी ग्राम बांक भवानी थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
3. दयाराम पुत्र छांगुर निवासी ग्राम बांक भवानी थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
मु0अ0सं0-156/2000 धारा-323/504 भादवि
4. भवन पुत्र चन्द्रबली निवासी ग्राम ग्राम बांक भवानी थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
वाद संख्या-2138/99/98 धारा-323/504/506 भादवि
5. पचई पुत्र आसे ढाढी निवासी ग्राम ढढियवन डीह इटईरामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
वाद संख्या-871/99 धारा-452/323/504/506 भादवि
6. मेहीलाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सोरहिया कांटा इटईरामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
7. मोतीलाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सोरहिया कांटा इटईरामपुर थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
वाद संख्या-788/99/92 धारा-323/504/506 भादवि
8. चांद बाबू पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम पिपरा हरिकिशना थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
9. सलाउद्दीन पुत्र समशुद्दीन निवासी ग्राम पिपरा हरिकिशना थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
वाद संख्या-168/2013 धारा- 323/504/427 भादवि
गिरफ्तारकर्ता टीम -
1. उ0नि0 श्री राज कुमार चौधरी
2. उ0नि0 श्री अनिल कुमार
3. उ0नि0 श्री राम कृपाल वर्मा
4. हे0का0 विनोद निषाद
5. हे0का0 नूर आलम
6. हे0का0 शिशुपाल
7. हे0का0 आनन्द मिश्रा
8. का0 नीरज यादव
9. का0 श्रीकान्त वर्मा