Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी



तीन माह में दो करोड़ से अधिक की जालसाजी का मामल


कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक कमरे में तीन माह से चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर किराए के मकान में रहकर आनलाइन गेमिंग के माध्यम से करोड़ो की ठगी करने वाले 14 अभियुक्तों को पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इन अभियुक्तों के पास से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 7 लैपटॉप, 6 रजिस्टर, 6 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 14 एटीएम, 11 कूटरचित आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 1 श्रम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 49 पीस पर्ची, एक जनरेटर बरामद किया गया है।


इस सम्बन्ध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया की किराए के मकान में रह कर यह लोग आनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी कर रहे थे जिसमें इन लोगों ने दो करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विभिन्न उपकरण बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्स बेडहुक 24/7 के जरिए सट्टे का खेल संचालित कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। प्रयागराज पुलिस साइबर सेल व कोल्हुई पुलिस की मदद से आधी रात को छापेमारी करने जब टीम पहुंची तो एक मकान में एक साथ 16 युवक लैपटॉप और

मोबाइल लेकर गेमिंग के काम में लगे हुए थे। उन्होंने जब पुलिस को देखा तो वे घबड़ा गए और भागने की फिराक में लग गए पर पुलिस ने इनको दबोच लिया। वहीं प्रयागराज पुलिस दो युवकों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। जानकारी मिली है कि इनका हेड ऑफिस बिहार राज्य के गोपालगंज में है यह गैंग बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित महराजगंज में सक्रिय था तथा इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies