Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फर्जी पासपोर्ट हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करने के आरोप में चार बांग्लादेशी मुंबई में गिरफ्तार

Top Post Ad




महाराष्ट्र एटीएस ने भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्दीक शेख (54), इब्राहिम शफीउल्ला शेख (44) और फारुक उस्मानगनी शेख (39) ने फर्जी दस्तावेजों से लोकसभा चुनाव में वोट भी डाला था


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


मुंबई महाराष्ट्र एटीएस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें रियाज शेख और सुल्तान शेख ने तो पिछले महीने लोकसभा चुनाव में मुंबई में वोट भी डाले थे। अन्य गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – इब्राहिम शेख और फारुख शेख। एटीएस की जुहू यूनिट के सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और एपीआई मानकर की जांच में पता चला कि आरोपियों ने भारतीय पासपोर्ट भी बनवा लिए हैं। इनसे पूछताछ में 6 और बांग्लादेशी नागरिकों के नाम सामने आए हैं। ये भी भारतीय पासपोर्ट बनवाने में कामयाब हो गए हैं। एटीएस ने इन्हें फरार घोषित किया हुआ है। एटीएस के स्पेशल आईजी चंद्र किशोर मीणा को इनके बारे में टिप मिली थी। सबके मुंबई ठिकानों पर रेड डाली गई। पता चला कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए और जो फरार हैं, सभी पहले भी अरेस्ट हो चुके हैं। सभी जमानत पर चल रहे थे। केस कोर्ट में पेंडिंग हैं।


गिरफ्तार बांग्लादेशी


नियम है कि जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है, उनके पासपोर्ट तब तक नहीं बन सकते, जब तक कि कोर्ट अनुमति न दे। बावजूद इसके ये बांग्लादेशी आरोपी भारतीय पासपोर्ट बनवाने में कामयाब हो गए।


सऊदी अरब भी घूम आए


एक अधिकारी के अनुसार, कई लोग फर्जी दस्तावेज बनवाकर आधार कार्ड बनवा लेते हैं। आधार केंद्र पर इनका कोई वेरिफिकेशन नहीं होता। इसके बाद पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन दे देते हैं और कुछ अन्य फर्जी दस्तावेज देकर उनके पासपोर्ट भी बन जाते हैं। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों में से एक तो सऊदी अरब भी जाकर लौट आया। एटीएस टेरर एंगल से भी इनकी पड़ताल कर रही है।


साल 1999 में आईसी 814 विमान को नेपाल की राजधानी काठमांडू से हाईजैक करके कंधार ले जाया गया था। तब भी पता चला था कि उस केस के पाकिस्तानी आरोपियों के पासपोर्ट मुंबई में बने थे।


पिछले साल भी बांग्लादेशियों से मिले थे भारतीय पासपोर्ट


पिछले साल बोरिवली पुलिस ने भी कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज देकर पुणे से पासपोर्ट बनवाए थे। पिछले महीने ही इनको मुंबई की कोर्ट ने सजा सुनाई थी।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies