कल से PUC की बैठक के लिये लखनऊ में रहना हो रहा है !
नगर से आने वाले फोन के द्वारा सूचना मिलने पर फ़िरोज़ाबाद में अपने स्तर से इस घोर लापरवाही की जानकारी प्राप्त करी !
तत्पश्चात् नगर के ज़िम्मेदार विद्युत अधिकारियों से सारी वस्तुस्थिति एवं घटनाक्रम की पुष्टि करी !
*फीरोजाबाद में 33/11 KVA के तीन सब स्टेशन :-
लेबर कालोनी,रामनगर एवं न्यू रामनगर(संतनगर)
को जोड़ने वाली 33 KVA की अंडरग्राउंड लाइन डली हुयी है जो आफसाबाद से आ रही है !
यह तीनों सब स्टेशन एक ही लाइन से जुड़े हुए हैं !
*कनैटा-आफसाबाद के बीच आई वी इंटरनेशनल स्कूल पर अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट हुआ !
*आई वी इंटरनेशनल स्कूल के सामने 33 KVA के केबल बाक्स कनेक्शन पर टेपिंग नहीं होने के कारण बरसात/नमी के कारण इतना बड़ा और लम्बा ब्रेक डाउन हुआ !
*भूमिगत/अंडरग्रांउड केबल हमेंशा 2 सर्किट में डलती है,मतलब यदि एक केबल में फ़ॉल्ट आ जाये तो विकल्प के रूप में दूसरी अंडरग्राउंड केबल से विद्युत आपूर्ति बहाल करी जा सके !
*सर्वाधिक आपत्तिजनक बात यह है कि नगर की घनी आबादी को विद्युत आपूर्ति करने वाले इन तीन प्रमुख “सब स्टेशनों” को उर्जीकृत करने वाली 33 KVA की यह अंडरग्राउंड केबल/लाइन 2 सर्किट के स्थान पर सिंगल सर्किट(केवल 1 लाइन) में डली हुयी है !
उक्त सारी गंभीर लापरवाही वाले घटनाक्रम से उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग के MD पंकज जी और दक्षिणांचल विद्युत निगम के MD अमित किशोर जी को अवगत करा दिया है !
विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने एवं लापरवाही की ज़िम्मेदारी तय करते हुये कठोर कार्रवाई कराने हेतु अपेक्षा करी है !
शीघ्रातिशीघ्र 10-15 दिनों के अंदर ही सिंगल सर्किट को डबल सर्किट करने के लिये दूसरी 33KVA की लाइन डलवाने का कार्य आरंभ करा दिया जायेगा !
नगर के समस्त परिजनों को हुयी असुविधा के लिये क्षमायाचना करता हूँ !
सादर,
मनीष असीजा