ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर आज दिनांक 27.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा दक्षिणी क्षेत्र के अन्तर्गत थाना बड़हलगंज, थाना बांसगांव, थाना गगहा, थाना बेलीपार व थाना खजनी के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण व भ्रमण किया गया । विशेष रूप से रात्रि में घटित होने वाली घटनाओं के रोकथाम के लिए जो योजना बनायी गयी है, संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय स्वयं मौजूद रहकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधियो के गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ लगातार समन्वय बनाये रखते हुए जल्द से जल्द पूर्व में घटित घटनाओंं का खुलासा करें । घटनाओं की रोकथाम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी ।