आजमगढ़ में पीड़ित से जांच के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
आजमगढ़ आजमगढ़ में पीड़ित से जांच के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि दिनांक 20.06.24 को वादी मुकदमा कैलाश प्रजापति पुत्र राधेश्याम प्रजापति निवासी ग्राम हुसामपुर बडागांव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 28.03.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजमगढ़ में अपने विपक्षी से जमीनी विवाद के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके अगले दिन दो सिपाही वर्दी में घर पर आये और कहे कि जो प्रार्थना पत्र दिये हो उसी की जांच में हम पुलिस वाले आये है एक के नेम प्लेट पर अजीत कुमार यादव तथा दूसरे के नेम प्लेट पर सत्यदेव पाल लिखा हुआ था वादी मुकदमा से विपक्षी के उपर मुकदमा लिखवाने के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग करते हुए वादी मुकदमा से डरा धमका कर जबरन 6000 रुपये ले लिए, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 294/24 धारा 386 भादवि बनाम आरक्षी अजीत कुमार यादव व आरक्षी सत्यदेव पाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान आरक्षी अजीत कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम टेकारी धर्मशाला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान एफआईआर सेल पुलिस कार्यालय आजमगढ़ व आरक्षी सत्यदेव पाल पुत्र सभापति पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया ।
दिनांक 20.06.24 को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आरक्षी अजीत कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम टेकारी धर्मशाला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष व आरक्षी सत्यदेव पाल पुत्र सभापति पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष को रानी की सराय निजामाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से समय 17.05 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चालान किया गया।