हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
उत्साहपूर्वक मनाया गया जनपद में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।*
समस्त विकासखंड स्तर एवं नगर पालिका तथा नगर पंचायत स्तर तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
शशि मदन पब्लिक स्कूल में हुआ दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तरीय आयोजन।
मुख्य अतिथि मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने किया योग शिविर का शुभारंभ।
जीवन में शारीरिक योग के साथ साथ मानसिक योग भी है आवश्यक..मा. मंत्री जी
सम्भल ( बहजोई) 21 जून 2024
आज जनपद में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। जनपद के समस्त विकासखंड एवं नगर पालिका तथा नगर पंचायत स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर एवं स्वच्छ संस्थानों पर योग शिविर के माध्यम से हजारों लोगों द्वारा योग का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के माध्यम से लिया।
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम बहजोई-चंदौसी रोड़ स्थित शशि मदन पब्लिक स्कूल में हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार)गुलाब देवी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया तथा जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि मा.मंत्री गुलाब देवी एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद का बूके देकर स्वागत किया तथा योग प्रशिक्षक रुपाली बागाद्रेय एवं अन्य योग प्रशिक्षकों के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया। अनुलोम, विलोम,प्राणायाम आदि योगासन प्रशिक्षकों द्वारा कराए गए।
मा. मंत्री जी अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन काल में योग का बहुत महत्व था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने योग को फिर से आगे बढाया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक योग और कर्म योग आपस में मिलते हैं तब भक्ति योग बन जाता है। भक्ति योग बनने पर व्यक्ति का मन उस अनन्त शक्ति से जुड़ जाता है। मनुष्य के जीवन में शारीरिक योग के साथ- साथ मानसिक योग भी बहुत आवश्यक है। आज की युवा पीढ़ी अनुशासन में रहकर अपने जीवन को सफल बना सकती है।
माननीय मंत्री जी द्वारा योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, स्लोगन, मानसिक स्वास्थ्य में खेल का महत्व विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर माननीय मंत्री जी एवं मंडलायुक्त मुरादाबाद द्वारा सम्मानित किया गया।
नोडल अधिकारी आयुष विभाग डॉक्टर प्रवीण शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 30 से 40 हजार लोगों द्वारा योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और उन्होंने बताया कि जनपद में योग सप्ताह के अंतर्गत कुल लगभग 3 लाख लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल,मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरन्नुम रजा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा एवं दीपक चौधरी,नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह,एलडीएम अमित विश्नोई, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, नोडल अधिकारी आयुष विभाग डॉ प्रवीण शर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।