गोरखनाथ थाने का फरार अभियुक्त के घर पर की गई 82 सी आर पी सी की कारवाई
गोरखनाथ पुलिस ने डुगडुगी बजवा कर अभियुक्त घर चस्पा किया नोटिस
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर गोरखनाथ थाने का फरार अभियुक्त विश्वनाथ श्रीवास्तव पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी बुलाकीपुर थाना तिवारीपुर जिसके विरुद्ध गोरखनाथ थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 371/19 धारा 406, 504,506 दर्ज है
जिसकी विवेचना गोरखनाथ थाना अंतर्गत रामनगर चौकी प्रभारी अनूप तिवारी कर रहे है। फरार अभियुक्त विश्वनाथ पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है गोरखनाथ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्त के घर पर कई बार दबिश भी दिया लेकिन फरार अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आ रहा है। फरार अभियुक्त अभी तक न ही पुलिस और न ही न्यायालय के समक्ष हाजिर नही हो रहा है। गोरखनाथ थाने के उप निरीक्षक विवेचक अनूप तिवारी, कास्टेबल अनूप गौतम, कॉन्स्टेबल शुभम सिंह और महिला आरक्षी जया सिंह, पुलिस कर्मियों के साथ माननीय न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्त विश्वनाथ श्रीवास्तव पुत्र सतीश श्रीवास्तव निवासी बुलाकीपुर थाना तिवारीपुर के घर पर तिवारीपुर पुलिस को साथ लेकर फरार अभियुक्त के घर पर डुगडुगी बजवा कर फरार अभियुक्त की जानकारी मोहल्ले वालों की दी गयी साथ ही जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने की अपील भी की गई फरार अभियुक्त के घर पर गोरखनाथ पुलिस ने 82 सीआरपीसी के अंतर्गत नोटिस भी चस्पा किया गया और साथ ये भी घोषणा की गई कि अगर फरार अभियुक्त जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण नही करता है तो अभियुक्त के घर पर कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी।