Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

90 वर्ष की उम्र में हकीम लाल‌ मोहम्मद का हुआ निधन, शोक

 90 वर्ष की उम्र में हकीम लाल‌ मोहम्मद का हुआ निधन, शोक



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर महानगर स्थित मु. इलाहीबाग के दाउदचक निवासी हकीम लालमुहम्मद की बीती रात के 12 बजे देहान्त होगया। हकीम बीते कई वर्षों से विमार चल रहे थे। उनके देहान्त से पुरे क्षेत्र एवं रिस्तेदारों में शोक की लहर छागयी।


मालूम हो कि हकीम लालमुहम्मद अपने जिन्दगी में शुरू से परिश्रमशील एवं मेहनती व्यक्ति रहे वर्षों पूर्व से हकीमी दवा के मशहूर हकीम थे जिनके पास दूर-दूर से मरीज वाहनों मे लदकर आते थे जिनकी इलाज परख कर करते और मरीजों को फायदा मिलता था। बतादें कि हकीमी दवा के अलावा दुआ भी करते थे। उनके आवास पर प्रातः 5 वजे से मरीजों का आवक शुरू हो जाता था जहां भीड लग जाती थी। फिल हाल उनकी हकीमी इलाज व दुआ से लोगों को सिफा मिलता था। बीते कई वर्षों से उनकी तवियत विगडती रही जिन‌का इलाज चिकित्सको एवं स्वंय हकीमी करते रहे लेकिन बीती रात को लग‌भग 12 वजे उनका देहान्त हो गया। परिवार में उनकी पत्नी ववच्चे शोकाकूल में डूब गये। बता दें कि मृत्यू के पूर्व अपने भाई सोहरल्ली व मोहल्ली तथा पत्नी व बच्चों को बुला कर वातचीत किये। उसी 8 बीच उन्होंने परिजनों से दोआ पढ़ने को कहा और अपने भी पढ़ने लगे उसी बीच उनके प्राण पखेरू हो गया। उनका अन्तिम संस्कार निजामपुर कच्ची बगिया कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किये गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies