रेडक्रास सोसाइटी के ज्ञानेंद्र ओझा बीआरडी मेडिकल में हुए सम्मानित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी गोरखपुर जिले के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा को लोगो को रक्तदान करने को प्रेरित करने एवम अधिक से अधिक रक्तदान कराने हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य राजकुमार जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश मोदी,निरंकारी समाज के समाजसेवी अशोक अग्रवाल, सशस्त्र सीमा बल के प्रतिनिधि आरपीएफ एवं अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए एवं रक्तदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस संबंध में श्री ओझा ने बताया कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अन्य संस्थाओं के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिफारिश के अनुसार मानव जीवन के रक्षार्थ प्रत्येक मिनट में आवश्यक रक्त की पूर्ति के लिए जिले की आबादी के 3% नागरिकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य करेगी,
इस अवसर पर डॉक्टर बिंदु सिंह,ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर अर्चना तिवारी,मीनाक्षी मिश्रा, किरन पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कर्मचारी एवं सम्मानित किए जाने वाले लोग उपस्थित रहे।