नवागत थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने राजघाट थाने का संभाला कार्यभार
बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जायेगा- इत्यानंद पांडेय (थाना प्रभारी राजघाट )
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर राजघाट थाने के नवागत थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने राजघाट थाने का कार्यभार ग्रहण कर लिया कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात थाना परिसर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि राजघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों से किसी भी सुरत में समझौता नहीं किया जा सकता हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
थाने पर आने वाले फरियादियों की फरियाद तत्काल सुनते हुए निस्तारण करें साथ ही किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करें। थाना प्रभारी ने निर्देश दिया की हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंचे।इसके साथ ही शाम को सभी चौकी प्रभारी अपने इलाके में गश्त जरूर करें। हर पीड़ित के साथ न्याय हो इसका विशेष ध्यान रखे। राजघाट थाने के नवागत थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समाज के सभी लोगों का सहयोग लेकर बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास करेंगे थाने पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लिया जाएगा आमजनमानस को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगो से तालमेल बना कर जनता और पुलिस के रिश्तों को मजबूत किया जाएगा। पीड़ित व्यक्ति बिना किसी संकोच के मुझसे मिलकर अपनी बात बता सकता है सभी के साथ न्याय किया जाएगा।