हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस डिफॉल्टर लंबित/ संदर्भों की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण..... जिलाधिकारी
समस्त अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन के अंतर्गत जन सामान्य की सुनें समस्याएं.... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई)18 जून 2024
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आईजीआरएस डिफॉल्टर लंबित/ संदर्भों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सी-श्रेणीगत संदर्भ, असंतोष जनक फीडबैक, डिफाल्टर संदर्भ से संबंधित विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
विद्युत विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,पशुपालन विभाग आदि संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायत का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का समय से निस्तारण करें जिससे शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना जा सकें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक अपने कार्यालय में जनता दर्शन के अंतर्गत जन सामान्य की समस्याओं को सुनें एवं समस्या का शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जन मानस को जनता दर्शन के समय का प्रचार प्रसार भी किया जाए। ताकि लोग अपनी समस्या का निस्तारण समय से करा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कारण अगर कार्यालय में अधिकारी जनसुनवाई के समय नहीं बैठ पाता है तो अपने अधीनस्थ को बैठा कर जन समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तथा विकास से संबंधित विभाग के अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को अपने ना बैठने के कारण से अवगत कराये तथा राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी अपर जिलाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें की किस कारण से वह जनता दर्शन में अनुपस्थित हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,जिला पंचायत राज्य अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।