आगरा बाह ब्रेकिंग,,,,,,,
अज्ञात कारणों से चंबल के बीहड़ में लगी भीषण आग, जंगल में चारों तरफ आग ही आग
जंगल के एक किलोमीटर के एरिया में फैली भीषण आग, कई जीव जंतुओं के आग की भेंट चढ़ने की आशंका
तेज हवा के चलते गांव की तरफ बढ़ी आग की लपटे, ग्रामीण में मची खलबली
बीहड के किनारे खेत पर झोपड़ी डालकर रह रहे ग्रामीणों ऊंचे स्थान की ओर भागे
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,वन टीम व पुलिस
बीहड में रास्ता न होने के चलते रात भर आग लगने वाले स्थान से 200 मीटर दूर खड़ी रही फायर ब्रिगेड
पुलिस, फायर ब्रिगेड व वन कर्मियों कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी डालकर आग को बुझाने का किया प्रयास
थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत उमरैठा पुरा गांव के चंबल के बीहड का मामला