यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनो के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "यातायात नियमो को प्रभावी रूप से लागू कराने” हेतु दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 08/06/2024 को थाना क्षेत्र में यातायात नियमो को उल्लंघन करने वाले वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 वाहनों का चालान किया गया तथा 06 वाहनों को सीज किया गया । इस दौरान उक्त वाहन चालकों द्वारा यातयात नियमों का उल्लंघन करते हुए यातायात को प्रभावित किया गया जा रहा था, सवारी उतारने व चढाने हेतु निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा न करके रोड के दोनो तरफ खड़ा कर यातायात को बाधित करते हुए सवारी उतारा व चढाया जा रहा था ।