Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पीआरकेएस के महामंत्री विनोद राय बने एनएफआई आर के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी

 पीआरकेएस के महामंत्री विनोद राय बने एनएफआई आर के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी



एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैया द्वारा महामंत्री विनोद राय को एजीएस बनाया गया


रेलवे बोर्ड ने इस आशय का पत्र जारी किया


महामंत्री श्री विनोद राय एवं  जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री रमेश मिश्रा कर्मचारी समस्याओं पर रेलवे बोर्ड के साथ पी एन एम करके दिल्ली से वापस आए


रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में  कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत


एनएफआईआर द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करूंगा एवम कर्मचारियो के हित के लिए सदैव लड़ता रहूंगा - विनोद राय


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं एनएफआई आर के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी श्री विनोद राय एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफआई आर श्री रमेश मिश्रा नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के साथ कर्मचारी समस्याओं पर पी एन एम मीटिंग मैं शामिल हुए एवं महामंत्री विनोद राय आज सवेरे वैशाली से गोरखपुर वापस आए। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने श्री विनोद राय का फूल मालाओं से भव्य स्वागत एवं मिष्ठान वितरण किया। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि रेलवे बोर्ड के साथ पी एन एम मीटिंग में पूर्वोत्तर रेलवे के सभी विभागो पर व्याप्त समस्याओं को शामिल किया गया है। पी एन एम में शामिल मुद्दों का त्वरित निदान होगा एवं उसका लाभ शीघ्र ही कर्मचारियों को मिलना शुरू होगा। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि रेलवे बोर्ड पी एन एम में रेलवे हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट का मुद्दा, सफाई कर्मी का के प्रमोशन का मुद्दा, ए एलपी   की 5696 और टेकनीसियन की 9144 की नई भर्ती होगी ऐसा रेलवे बोर्ड ने पी एन एम में कहा है ट्रैक मेंटेनर, प्वांइट्समैन, एसी मैकेनिक, लोको पायलट, अकाउंट्स डिपार्मेंट के आर्बिट्रेसन का मुद्दा, वरिष्ठ टेक्नीशियन से जूनियर इंजीनियर, एमसीएम का नाम बदलने के लिए यांत्रिक कारखाना के मुद्दे शामिल किए गए। बोर्ड पी एन एम में कर्मचारियों के तमाम मुद्दे जैसे कांटा वाला रोस्टर  12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे किया जाय, पुनर्गठन जी पी 2800 , कैरेज विभाग के टेक्नीशियन जी पी 4200 के पदों में  26% से अधिक बढ़ाया जाए , रेलवे हॉस्पिटल में दवाखानों में ए सी लगाना , सहायक लोको पायलट का वेतन में जी पी 1900 के स्थान पर 2800 तथा लोको पायलट माल में पदोन्नति जी पी 4200 में, लोको पायलट सवारी की पदोन्नति जी पी 4600 में एवं लोको पायलट एक्सप्रेस की पदोन्नति जी पी 4800 में किया जाय।


उपरोक्त सारे मुद्दों को महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआई आर विनोद राय एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफआई आर श्री रमेश मिश्रा ने पी एन एम मुद्दे में शामिल कराया जिसका लाभ कर्मचारियों को आने वाले दिनों में मिलेगा। 

महामंत्री विनोद राय के स्वागत में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी,संजीव धर, कौशल कुमार सिंह,के एम मिश्रा, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव,ए बी पांडे,एस के गोस्वामी,अजय त्रिपाठी, हरकेश बहादुर सिंह, सुदृष्ठ सिंह, दीपक प्रजापति  संदीप सिंह सतीश श्रीवास्तव बृजपाल सिंह , सूरज गुप्ता धीरज यादव, विनय यादव राजू रावत अल्बर्ट पीटर राजेश चंद्र पांडे नवनीत शर्मा अजय गुप्ता रोहित संजय सिंह कैलाश नंदन चौधरी  इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies