ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
ग्राम प्रधान गये प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई करने पीट दिए ग्रामीण
ग्राम प्रधान को गाली गलौज देने पर ग्रामीणों ने पड़कर खूब की पिटाई
पकड़पुरा गांव के प्रधान रामनारायण निषाद द्वारा धौरहरा के प्रधान को अब्द शब्दों का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
गोरखपुर गोला गोला थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा गांव में रविवार करीब 12:00 दिन में पकड़पुरा गांव के प्रधान राम नारायण निषाद द्वारा प्रधान को अपशब्द कहने पर ग्रामीणों ने पड़कर कर दी खूब पिटाई , मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान रामनारायण निषाद अपने समर्थकों के साथ धौरहरा गांव में दो वाहनों से पहुंचे ,मौके पर प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे के नहीं होने पर ग्रामीणों से उलझ गए , ग्रामीणों ने कई बार मना भी किया लेकिन वे अपशब्दों का प्रयोग करते रहे I तभी एक व्यक्ति से वाद विवाद होने पर ग्रामीणों ने कर दी खूब पिटाई. इस दौरान उनके चार सहयोगियों को कमरे के अंदर बंद कर ताला लगा दिया I विवाद के दौरान रामनारायण निषाद मौके से फरार हो, कई अन्य साथी घायल भी हो गए, 112 डायल कर सूचना देने पर पुलिस पहुंची I घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया गयाI कमरे के अंदर बंद किए गए समर्थकों को गोला पुलिस ने कब्जे में ले लिया है I