कोतवाली थाना क्षेत्र के महुई गांव में नाली विवाद में हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सन्तकबीर नगर थाना कोतवाली पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली खलीलाबाद में गठित टीम द्वारा *मु0अ0स0 434/2024 धारा147/148/149/323/506/302/307/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त बोधनाथ यादव पुत्र स्व0 रूदल प्रसाद यादव साकिन महुई थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट प्राप्त कर अभियुक्त बोधनाथ यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को *कमांडिग आफिसर 41(1) आर एण्ड ओ फ्लाईट सी/ओ 99APO मीसामारी (असम) भेजा गया था कमांडिग आफिसर 41(1) आर एण्ड ओ फ्लाईट सी/ओ 99APO मीसामारी (असम) के द्वारा अभियुक्त बोधनाथ यादव को 18.6.2024 को उ0नि0 अशोक कुमार दुबे की कस्टडी में दिया जो अभियुक्त को लेकर आज उपस्थित आये । अभियुक्त से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त माननीय न्यायालय रवाना किया गया