हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना ललिया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया श्री मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 25.06.2024 को थाना ललिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज (अ0ख0)/जे0एम0 महोदय जनपद श्रावस्ती द्वारा जारी NBW वारण्ट/ आदेश के क्रम में केस न0 4/91/2019 अ0सं025/19 धारा 498ए ,323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना महिला थाना श्रावस्ती से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी बड़कऊ मिस्त्री उर्फ अली हुसैन पुत्र मिठ्ठू उर्फ रमजान निवासी भोलाडीह सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिका कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री अब्दुल कादिर
2.म0आ0 मानू देवी